झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 19, 2025 बरसोल थाना क्षेत्र में जांझीया चौक के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत

न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर स्थित झांझीया चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सावित्री संड(60) छोटा परुलिया गांव निवासी की रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावित्री संड अपने गांव से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार और ए एस आई सिकंदर यादव दल वल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस से महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मैडम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं बरसोल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए जांच प्रारंभ कर दी गई है.घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. मृतका के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर गति नियंत्रक लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.बताया गया की मृतका अपने घर पर एक बेटा, बहु तथा नाटी नातीन के साथ रहती थी.उनको पीएम आबास तथा अबूआ आवास का लाभ भी नहीं मिला है. परिवार सरकारी शौचालय की लाभ सभी वंचित है.