Sunday, Jul 20 2025 | Time 10:10 Hrs(IST)
  • चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता से तौसीफ समेत पांच शूटर गिरफ्तार, पटना-बक्सर से तीन मददगार भी दबोचे गए
  • भाजपा ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव एवं पार्टी संगठन को लेकर किया एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक
  • WCL 2025: भारत-पाक लीजेंड्स मैच हुआ रद्द, WCL को मांगनी पड़ी माफी, पूर्व क्रिकेटरों की नाराजगी बनी वजह
  • गोपालगंज में मॉडल सदर अस्पताल में बिना सेफ्टी गियर के काम करते हैं मजदूर
  • सावधान! क्या आप भी रात में बार-बार उठकर पानी पीते हैं? ये हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का इशारा
  • नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
  • नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
  • रांची की सड़कों पर रीलबाजी करने वाला युवक चढ़ा कोतवाली डीएसपी के हत्थे, पुलिस के गिरफ्त में आते ही लगने लगा जिंदाबाद के नारे
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर कहर बरपाएगा मौसम! अगले 4 दिन आफत बनकर बरसेगी बारिश
शिक्षा-जगत


6 साल में भी नहीं बन पाया Amity University का नया कैंपस

यूजीसी के गाइडलाइन और सर्वोच्च न्यायालय के मानकों का नहीं हो रहा अनुपालन
6 साल में भी नहीं बन पाया Amity University का नया कैंपस
न्यूज11 भारत

 

रांचीः एमिटी यूनिवर्सिटी यानी चकाचौंध की नयी दुनिया. एमिटी यूनिवर्सिटी को झारखंड सरकार ने पहले निजी विश्वविद्यालय की मान्यता दी थी. लेकिन अब तक इस विश्वविद्यालय का अपना कैंपस नहीं बना है. अब भी विश्वविद्यालय के सारे पाठ्यक्रम भाड़े के बहुमंजिली इमारत में ही चल रहे हैं. कहने को बार-बार उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग को बताया जाता है कि हमें 25 एकड़ जमीन चाहिए. जमीन लेने की प्रक्रिया जरूरी है. 2016 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में 12 सौ से अधिक छात्र हैं.

 

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ आरके झा के अनुसार कोर कैपिटल एरिया के 10 एकड़ में नया कैंपस बन रहा है. छह साल में कैंपस बना नहीं है. निवारणपुर (ओवरब्रिज), महात्मा गांधी मुख्य पथ के दो किराये के भवन में विश्वविद्यालय के क्रियाकलाप धड़ल्ले से जारी हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी भारत के हर शहरों में है और शायद आपके रिश्तेदार या आपके जान पहचान में से किसी का बच्चा होगा जो इस नामी और महंगे कॉलेज में जाता होगा. इस कॉलेज की चकाचौंध को देखा जाए तो यह कॉलेज मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों के लिए नहीं लगता है. फिर भी किसी तरह लोग लोन या सेविंग्स बचा कर अपने बच्चों का यहां एडमिशन करवाते हैं. 

 

शायद ही ऐसा पाठ्यक्रम हो जो यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाया जाता हो

एमिटी झारखंड में एप्लाइड साइंसेस, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, आइटी, इंजीनियरिंग, लैंग्वेज, मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ साइंसेस, बायोटेक, कम्युनिकेशन, इकोनॉमिक्स, जर्नलिज्म, लॉ और मास कॉम के फुल टाइम कोर्स संचालित होते हैं. पीजी स्तर के एप्लाइड साइंसेस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायोटेक, कंप्यूटर साइंस और लॉ के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं.  झारखंड में एमिटी को खुले लगभग छह साल होने जा रहे हैं.  एमिटी के ब्रांड को देखकर झारखंड के बच्चे यहां एडमिशन भी ले रहे है. दुनिया भर की पब्लिसिटी और हर चौक-चौराहों पर होर्डिंग्स जिस तरह से लगी हुई है. इसे देख कर लगेगा शायद यहीं से आपके करियर की सही शुरुआत हो सकती है.

 

इस कॉलेज में एडमिशन के नाम पर न्यूनतम तीन लाख और अधिकतम 10 लाख रुपये तक कोर्स फीस लिया जाता हैं. कोविड के समय ऑनलाइन क्लासेज के नाम से सेमेस्टर के शुल्क में पांच-पांच हजार तक का इजाफा किया गया. अब तो हद ही कर दी गयी है. पास आउट बच्चों से माइग्रेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, मार्कशीट के लिए पांच-पांच सौ रुपये लिये जा रहे हैं. लेकिन वसूली पर न तो छात्र और न ही अभिभावक आवाज उठाते हैं. 

 

झारखंड में निजी विश्वविद्यालय खोलने  के लिए 25 एकड़ भूमि जरूरी

झारखंड सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों के लिए राज्य सरकार ने 25 एकड़ भूमि अनिवार्य शर्त रखी है.  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रावधानों के अनुसार किसी भी निजी विश्वविद्यालय के लिए एक लाख सात हजार वर्ग फीट से अधिक का शैक्षणिक कैंपस होना जरूरी है. इसके अलावा प्रशासन और मैनेजमेंट के कार्यों के लिए लगभग 11 हजार वर्ग फीट का प्रशासनिक भवन होना जरूरी है. विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कुल बच्चों में से 25 फीसदी स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास का रहना जरूरी किया गया है. निजी विवि के संचालन में प्रो. यशपाल बनाम छत्तीसगढ़ मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बेंचमार्क है. 11 फरवरी 2005 के फैसले में कहा था कि वही निजी विश्वविद्यालय संचालित होंगे, जहां यूजीसी के तय मानकों के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर पढ़ाई होगी. पर इसका पालन झारखंड में कहीं नहीं हो रहा है.

 

अधिक खबरें
अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 5:45 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह नई व्यवस्था वर्ष 2026 से लागू होगी और इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी और तनावमुक्त परीक्षा का अवसर देना है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस मॉडल को स्वीकृति दे दी है. नए नियमों के तहत, पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक रहेगी.

झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली,आज से 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
जून 18, 2025 | 18 Jun 2025 | 12:50 PM

झारखंड में प्लस-2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए आज (18 जून) से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. यह प्रक्रिया 17 जुलाई तक चलेगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा 510 सरकारी प्लस-2 उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य के 1373 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की

गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में किया शानदार प्रदर्शन, 720 में से 639 अंक प्राप्त कर बने झारखंड टॉपर
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 9:44 PM

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है. हिमांशु ने 720 में से 639 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 134 हासिल की है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है.

झारखंड: नई शिक्षा नीति से सरकार की बढ़ी टेंशन, 2 लाख छात्रों का भविष्य अधर में!
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 8:39 PM

झारखंड के कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इस फैसले से राज्य के 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह निर्णय नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है, जिसके बाद झारखंड सरकार के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं.

NEET-PG परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा, Supreme Court ने अनुमति तो दी, लेकिन NBE से पूछे तीखे सवाल
जून 06, 2025 | 06 Jun 2025 | 6:07 PM

देशभर के करीब 2 लाख परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG परीक्षा तारीख 3 अगस्त 2025 निर्धारित कर दी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने सुप्रीम कोर्ट में तारीख को लेकर याचिका दायर की थी, जो स्वीकार कर ली गयी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त 2025 को परीक्षा कराने पर अपनी सहमति दे दी है