प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में तमाम अटकलों और किंतु-परंतु पर उस वक्त विराम लग गया, जब भाजपा ने शनिवार को यहां से प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के नाम का ऐलान कर दिया. यहां पहले से हो लोग उन्हें रेस में आगे गिन रहे थे. जब चुनावी मौसम शुरू हुआ, तो कई चेहरों पर अटकलबाजियां हो रही थीं. हर्ष अजमेरा, शेफाली गुप्ता, डॉ अमित सिन्हा सरीखे कई चेहरों पर चर्चा हो रही थी. संघ से जुड़े श्रद्धानंद सिंह का नाम भी उम्मीदवारों की दावेदारी में लोग पर्दे के पीछे से देख रहे थे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदीप प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था लेकिन बगोदर से टिकट नहीं मिलने पर थोड़ी हताशा जरूर हुई थी लेकिन निराश नहीं हुए थे. पार्टी पर उन्होंने भरोसा रखा, तो पार्टी ने भी इस बार उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने समाजसेवी के रूप में अपनी जनशक्ति का की बार प्रदर्शन किया हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा से टिकट मिलने पर आगे कैसा प्रदर्शन रहता हैं. वैसे भितरघात से भी इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि अभी सियासी घमासान होना शेष है चूंकि अभी दूसरे दल के प्रतिद्वंद्वी का चेहरा सामने नहीं आया हैं. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अभी दूसरे दल के उम्मीदवारों के नाम ऐलान का इंतजार हैं.