झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 20, 2025 आजसू केंद्रीय महासचिव विजय साहू ने छोड़ी पार्टी
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू सरोवर विहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय कुमार साहू ने कहा कि लगातार 24 वर्षों तक आजसू पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले आजसू के केंद्रीय महासचिव रामगढ़ जिले के पतरातू निवासी विजय साहू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. विजय साहू ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को अपना लिखित त्यागपत्र देते हुए इसकी घोषणा की है. विजय साहू ने कहा कि शुरू से मेरी छवि राजनैतिक रही है. और इसी छवि के साथ मैं आगे जल्द ही किसी अन्य संगठन से जुड़कर आम जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए खासकर युवाओं के लिए आजसू पार्टी के जिस नीति सिद्धांत के साथ मैंने राजनीति शुरू की थी वह आज भी अधूरी है.