न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है. भक्त तो अपनी शुचिता बनाये हुए हैं, लेकिन पैसे कमाने की लालच में कई लोग इस पवित्र महीने की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखते हैं. मगर पुलिस-प्रशासन इसको लेकर सतर्क है. देवघऱ में ऐसे ही लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. फुड सेफ्टी टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। कुंडा स्थित नव्या भोजनालय अट्ठे किंग में जहां मांस की बिक्री की जा रही थी, मांसाहार को नष्ट किया गया.
बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी राजकीय श्रावणी मेलेमें एक महीने तक मेला क्षेत्र अंतर्गत मांस, मछली, मुर्गा, अंडा आदि की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित है. फिर भी कुछ लोग पैसा कमाने की लालच में ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर प्रशासन सख्त है और सरकारी आदेश की अवहेलना किये जाने के स्थिति में दोषी दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी हो रही है. मेला क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु टीम का गठन किया गया है, ताकि जो भी मांस, मछली, मुर्गा आदि (आदेश का उल्लंघन) की बिक्री करते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध आवश्यक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके.