राजन पाण्डेय/ न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, केड़ेंग गांव निवासी जस्टिन तिग्गा पिता स्व. मिल्यानुस तिग्गा और पंकज कुजूर पिता संतोष कुजूर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर केड़ेंग से जारी भीखमनपुर जा रहे थे. रामपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बड़े वाहन से बचने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकिल ने एक महिला को टक्कर मार दी.हादसे में महिला के साथ-साथ दोनों मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों और चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार एवं जवानों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जस्टिन तिग्गा और पंकज कुजूर को छुट्टी दे दी गई. वहीं, घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.