सोहराब आलम /न्यूज़11 भारत
मोतिहारी /डेस्क: मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य विद्यालय मसाहा में कार्यरत सहायक शिक्षिका रिंकू कुमारी की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब शिक्षिका स्कूल से अपने बड़े बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं.
घटना शिकारगंज बाज़ार के पास की है, जहां एक अज्ञात टैम्पो ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही रिंकू कुमारी (36 वर्ष) सड़क पर गिर पड़ीं और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत ढाका रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका पुत्र कृष्ण मुरारी घायल है और अस्पताल में इलाजरत है.
रिंकू कुमारी, शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी गांव निवासी मोहन बैठा की पत्नी थीं. परिजनों के अनुसार, रिंकू कुमारी ही परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं. उनके पति घर पर ही रहते हैं और उनके चार बच्चे, तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. अब उनके निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहराने की आशंका है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रिंकू कुमारी प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए पति या बेटे के साथ बाइक से जाया करती थीं. घटना के दिन भी वह स्कूल से लौट रही थीं जब यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही शिकारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से टैम्पो चालक की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.