नीरज कुमार साहू/ न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के भागीडेरा ग्राम में दीपक साहू का मिट्टी का कच्चा मकान हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार को गिर गया. गनीमत रही कि यह हादसा दिन में हुआ और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. दीपक साहू की पत्नी ने बताया कि हमारा दो रूम का कच्चा मकान है जो बारिश के कारण गिर गया. हमारे चार लड़की बच्चे हैं अब हम लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है हर रोज बारिश हो रही है मकान गिरने से खाना बनाने वाले सारे बर्तन भी टूट फूट गए. उसने आगे प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा की हमारे रहने के वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, और घर में कुछ बहुत अनाज है उसे रखने की व्यवस्था की जाए ताकि हम अपना पेट भर सके.
यह भी पढ़ें: जगन्नाथपुर में साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन, युवाओं ने लिया सक्रिय भाग