Monday, Jul 21 2025 | Time 02:20 Hrs(IST)
झारखंड


अंधविश्वास और पारिवारिक कलह की बलि चढ़ा व्यक्ति, बेटी ने गोतनी पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस जांच में जुटी, दोषियों को जल्द पकड़ने का दावा
अंधविश्वास और पारिवारिक कलह की बलि चढ़ा व्यक्ति, बेटी ने गोतनी पर लगाया हत्या का आरोप

प्रशांत/ न्यूज़11 भारत


चतरा/डेस्क: प्रतापपुर प्रखंड में अंधविश्वास और आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत अंतर्गत बरवाकोचवा गांव में शुक्रवार आधी रात को कैल भारती नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूत्रों की मानें तो, कैल भारती गांव में ओझा-भगत का काम करते थे और झाड़-फूंक से जुड़े थे. शुरुआती आशंका यह जताई जा रही है कि इस जघन्य वारदात के पीछे ओझा-गुनी जैसी कुप्रथा ही मुख्य वजह हो सकती है, जिसने एक बार फिर एक इंसान की जान ले ली.


यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अंधविश्वास की गहरी जड़ों और उसके भयावह परिणामों को फिर से उजागर करती है.हालांकि, इस मामले में एक चौंकाने वाला नया मोड़ आ गया है. मृतक कैल भारती की बेटी रौशनी कुमारी ने अपनी गोतनी पर ही पिता की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. रौशनी ने बताया कि उसकी गोतनी उसे अपने पति के साथ रहने को कहती थी, और इसी बात को लेकर पूर्व में उनके बीच लड़ाई भी हुई थी. रौशनी का आरोप है कि उस समय उसकी गोतनी के पिता ने धमकी दी थी कि वह उसके पिता (कैल भारती) की हत्या करवा देगा, और आज वही हो गया है.


यह आरोप न केवल अंधविश्वास बल्कि पारिवारिक कलह और एक सुनियोजित साजिश की ओर भी इशारा करता है. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी अपने दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में जुड़े हर पहलू, चाहे वह अंधविश्वास हो या पारिवारिक रंजिश, पर गहनता से जांच कर रही है.


उन्होंने आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटना केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अंधविश्वास के खिलाफ चलाए जा रहे लाखों जागरूकता अभियानों के प्रयासों पर भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है. क्या इतने बड़े पैमाने पर जागरूकता के बावजूद इस तरह के जघन्य अपराधों का होना समाज और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती नहीं है.


यह भी पढ़ें: बसिया प्रखंड के भागीडेरा में बारिश के कारण गरीब का कच्चा मकान गिरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

अधिक खबरें
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से की शिष्टाचार मुलाकात
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:16 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल से से मुलाकात की. राज्यपाल संतोष गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. इस मुलाकात में राज्यपाल ने केन्द्रीय मंत्री को भेंट भी प्रदान किया.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार चित्रांश समिति ने धूमधाम से मनाया सावन सह हरियाली महोत्सव
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:04 PM

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेटरवार चित्रांश समिति के महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए रविवार को "सावन सह हरियाली महोत्सव" का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कायस्थ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक

साइबर ठगी के मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक गिरफतार, पांच लाख साइबर ठगी का है मामला
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:57 PM

हरियाण से पहुंची पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक को गिरफतार कर बोकारो कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद साथ ले गई. फरिदाबाद सेक्टर 17 साइबर सेंट्रल थाना से पहुंचे सब इंसपेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पाईप लाइन गैस कनेक्शन काट देने का संदेश हरियाण के एक पत्रकार के मोबाईल

शिफ्टिंग का काम होने के कारण कल रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:43 PM

सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल कोकर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरकारी बस स्टैंड के 11 Kv स्टेशन रोड फीडर और 11 kv बहुबाज़ार फीडर में फीडरों में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में सिरम टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित कार्य किया जाएगा

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदला, यात्रा से पहले जान लें कब खुलेगी ट्रेन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:32 PM

ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव लिंक रेक के विलम्ब से चलने की वजह से होगा. ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के 21 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के स्थान पर 10:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी