प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सावन मास के पावन अवसर पर भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत वातावरण के बीच शनिवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय से श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा बैद्यनाथधाम देवघर के लिए रवाना हुआ. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से विशेष वाहनों द्वारा धार्मिक जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक यात्रा पर निकले.
रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने स्थानीय धार्मिक स्थलों — बरवाडीह स्थित पहाड़ी मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर ,आदिशक्ति हनुमान मंदिर और कुटुमू शिव मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. भजन-कीर्तन और "हर हर महादेव" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
श्रद्धालुओं ने बताया कि यह जत्था बोल बम के नारों के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ है, जहां से वे गंगाजल भरकर देवघर तक कांवड़ यात्रा करते हुए पैदल चलेंगे और बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे. इस जत्थे में श्रद्धालु नंदलाल मेहता, अजय सिन्हा, दीपक चौरसिया, रवि छाबड़ा, गौतम बाबा, बाबूलाल सुनील कुमार ,बिहारी ठाकुर समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं. इन सभी ने बताया कि वे हर वर्ष सावन माह में देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इस बार भी वही श्रद्धा और समर्पण लिए सभी रवाना हुए हैं.
जत्थे के प्रस्थान के समय कई स्थानीय ग्रामीण व परिजन भी मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मंगलमयी यात्रा की कामना की. रवाना होते समय बरवाडीह में भक्ति और श्रद्धा का विशेष वातावरण देखने को मिला.