न्यूज11 भारत
रांची: दुष्कर्म की एक दिल दहलाने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आ रही है. जहां माता-पिता की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग घर से भाग गई. घर से निकलकर वह इटावा स्टेशन पहुंची. उसे महोबा जाना था अपने दादा के पास. इटावा स्टेशन पहुंचने के बाद बच्ची को कुछ समझ नहीं आ रहा था, वह बोगी में बैठी थी.
इसी दौरान रेलवे सफाई कर्मचारी पहुंचा. उसने नाबालिग को अकेला देखा तो जान-पहचान बढ़ाई और फिर भरोसा दिलाया और इसके बाद उसे दबोच लिया. रेल में ही सफाईकर्मी ने उस बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
बता दें 15 जनवरी की घटना के संबंध में 17 जनवरी को केस दर्ज कराया गया.आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. झांसी से भागी लड़की के साथ इटावा स्टेशन की घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया.
ये भी पढ़ें- चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने की शशी थरुर से मुलाकात, जानिए किन बातों पर हुई चर्चा
मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई. पीड़िता के पास आरोपी का फोन नंबर होने से उसे ट्रेस करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई.
जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली 10वीं की छात्रा को अपने माता-पिता की बात इतनी बुरी लगी कि वह घर छोड़कर निकल गई. उसे अपने दादा के घर महोबा जाना था, मगर गलती से इटावा वाली ट्रेन झांसी-इटावा इंटरसिटी में बैठ गई. इटावा स्टेशन पहुंची तो बहुत रात हो चुकी थी. रात के 10:30 बज रहे थे.
ऐसे में लड़की को कुछ समझ नहीं आया.अनजान शहर जाए तो कहां घबराई हुई अकेली ही बोगी में बैठी रही. सारे यात्री उतर गए इसके बाद बोगी की सफाई के लिए कर्मचारी वहां पहुंचा.उसने अकेली लड़की को देखा तो उससे पूछताछ शुरू की. सफाई कर्मचारी राजकपूर यादव ने लड़की को अकेली और परेशान देखा राजकपूर ने लड़की से सारी बात जानी. इसके बाद लड़की ने अपनी मां से बात कराने को कहा. राजकपूर ने उसे मां से बात करवाई.
फिर खुद भी बात की कहा कि सुबह आकर बच्ची को ले जाएं यहां बच्ची सुरक्षित है. उसने मां को यकीन दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है. राजकपूर ने सबको भरोसे में लेने के बाद ट्रेन की बॉगी को लॉक कर दिया. बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
सुबह हुई तो बच्ची ने किसी यात्री से फोन मांग कर अपनी मां को फोन किया. उन्हें बुलाया लड़की के परिजन इटावा पहुंचे. अपने साथ लेकर झांसी गए रात में बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया इसके बाद परिजनों ने तहरीर दी. केस दर्ज हुआ घटना की गंभीरता को भांपते हुए पांच घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना के संबंध में आगरा जीआरपी एसपी मो.मुश्ताक और सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि लड़की मां से बात करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी ट्रेन में लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. जीआरपी ने फोन सर्विलांस पर लगाया जांच शुरू हुई. करीब पांच घंटे के अंदर आरोपी को माल गोदाम लोहे के पुल से गिरफ्तार कर लिया.