Wednesday, May 14 2025 | Time 10:15 Hrs(IST)
  • चैनपुर में साफी नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
  • मधुबनी में पति ने अपनी नव विवाहित पत्नी की कर दी हत्या
  • Jharkhand Weather Update: अब कूल-कूल मौसम जाइए भूल! झारखंड में बरसेगी आग, इन जिलों में हीट स्ट्रोक को लेकर येलो अलर्ट जारी
झारखंड


बेरमो के जारंगडीह कोलियरी में कोयलाचोरो और सीसीएल सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट

मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का है
बेरमो के जारंगडीह कोलियरी में  कोयलाचोरो और सीसीएल सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट

राजेश कुमार/न्यूज11भारत


बेरमो/डेस्क ; बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह कोलियरी स्थित कांटा घर रेलवे साइडिंग में सीसीएल सुरक्षा गार्डों एवं कोयला चोरी के बीच मारपीट हो गई. यहां  दिन के उजाले में दिनदहाड़े अवैध रूप से कोयला ढुलाई जारी है विडंबना की बात यह है कि महज कुछ ही कदमों की दूरी पर सीसीएल की सुरक्षा विभाग का कार्यालय भी स्थित है. वंही दूसरी ओर कोयला की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग भी दो से तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित और समय समय पर पेट्रोलिंग की बात की जा रही है इतना ही नहीं स्थानीय थाना की दूरी महज 5किलोमीटर की दायरे में स्थित है.हद तो तब है जो कुछ टन कोयला जब्त किया जाता है तो अक्सर ये कहा जाता है कि किसी भी सुरत में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जायेगा तो भी ये तस्वीरें आखिर क्यों देखने को मिल रहा है. तस्वीरें सांफ बंया कर रही है कि कोयला की अवैध ढुलाई रोकने में सीसीएल सुरक्षा विभाग तथा स्थानीय थाना सक्षम साबित नहीं हो रही है. बताते चलें कि बोकारो जिला खनन पदाधिकारी ने कथारा ओपी थाना क्षेत्र बांध बस्ती में छापामारी अभियान बीते दो दिन पूर्व चलाया था जंहा छापामारी में लगभग 30टन कोयला जब्त किया गया था वंही ढोरी में भी सीआईएसएफ और स्थानीय थाना तथा सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया जंहा भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा किया कोयला जब्त किया गया था.जो साफ बंया कर रहा है सीसीएल प्रक्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार फल-फूल रहा है. वंही जारंगडीह कांटा घर से नित्य दिन अवैध कोयला ढुलाई जारी है जो पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में मंडी सजतीं है और विभिन्न मंडियों में भेजा जाता है.





 
अधिक खबरें
टेम्पो चालक के उपर टेम्पो में सवार व्यक्ति ने चलाई गोली, नाक से सट कर गुजर गई बुलेट
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 10:59 PM

ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुरगाइ से ओरमांझी बाजार टेम्पो में सवारी लेकर जा रहे टेम्पो चालक के उपर टेम्पो में सवार व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चलाई. गोली चालक के नाक से सट कर गुजर गई. ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा और ओरमांझी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए अंडा उत्पादन में सब्सिडी का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 9:33 PM

झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसका उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिया है. पशुपालन निदेशालय हेसाग में दिन भर चली मैराथन बैठक में उद्यमशीलता को सरकार के स्तर पर सहयोग करने की कार्य योजना बनाई गई है. विभाग का लक्ष्य राज्य में अंडा की मांग के अनुरूप उत्पादन को हासिल करना है. सब्सिडी का प्रस्ताव के जरिए विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनकी मदद करेगा.

देह व्यापार में संलिप्त युवती ने जमशेदपुर होटल में किया सुसाइड, मैनेजर सहित 4 लोग को जेल
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 9:27 PM

जमशेदपुर के साकची आम बगान में स्थित सना कॉम्प्लेक्स के एक होटल में एक युवती संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने होटल मैनेजर एक युवती व दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक की पहचान मानगो निवासी के रुप में की गई है

JPSC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हटाने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट, सचिव से वार्ता के बाद हटे छात्र
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 9:26 PM

रांची के JPSC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस और मजिस्ट्रेट हटाने पहुंची. जहां छात्रों को पहले समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान सिटी एसपी सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद रहे. छात्र 11वीं जेपीएससी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. जिसके बाद छात्रों और जेपीएससी के सचिव के बीच वार्ता हुई. जेपीएससी की ओर से छात्रों को आश्वाशन दिया गया कि जल्द जल्द रिजल्ट निकलेगा. इसके बाद छात्र जेपीएससी कार्यालय के गेट से हटे. छात्र अब सिर्फ धरना-प्रदर्शन स्थान पर ही रहेंगे. छात्रों के हटने के बाद जेपीएससी कार्यालय के गेट को खोला गया.

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक का पदाधिकारियों को निर्देश,
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 8:05 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह दृढ़ विश्वास है कि नीतियों का निर्धारण और उनका प्रभावी क्रियान्वयन केवल राजधानी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसकी जड़ें गांवों में हों. इसी विजन को मूर्त रूप देने के लिए राज्य का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री की इस जन-केंद्रित सोच के अनुरूप, अब राज्यस्तरीय पदाधिकारी स्वयं दूर-दराज के गांवों में जाकर शिक्षा योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का अनुश्रवण करेंगे. इस क्रम में 14 मई से 20 मई, 2025 तक प्रस्तावित राज्यस्तरीय विद्यालय अनुश्रवण के लिए गठित 61 सदस्यीय टीम को आज विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने किया. टीमों को संबोधित करते हुए निदेशक ने "सुबह नाश्ते से पहले निरीक्षण" का मंत्र दिया.