झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 18, 2025 खपरैल घर पर गिरा सूखा पेड़, बाल-बाल बचा परिवार, मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन से लगाईं मदद की गुहार

मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के मोतीलेदा कोल्हासिंघा गांव में एक खपरैल घर पर सूखा पेड़ गिरने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें रह रहे पूरा परिवार बाल बाल बच गए. गृहस्वामी बंधन वर्मा ने बताया कि उनके घर के बगल में एक बड़ा विशाल सूखा पेड़ पेड़ था. पेड़ के मालिक को कई बार पेड़ हटाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं हटाया. शनिवार को हुवे तेज आंधी और पानी के कारण पेड़ मेरे घर पर गिर गया, जिससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजे की मांग की है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पेड़ के मालिक ने मुआवजे की मांग करने पर गाली-गलौज और धमकी दी. पुर्व में ही उनको पेड़ हटाने को कहा था लेकिन नहीं हटाया पुर्व में हटा लिया होता तो आज मेरा घर का नुकसान नहीं होता. इस मामलें को ले पंचायत समिति सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य रवि वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने मध्यस्थता करने की कोशिश की, लेकिन पेड़ के मालिक ने बात नहीं मानी. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और मुआवजे की मांग की है.