न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद, सिमडेगा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में प्रायोरिटी योजना को प्राथमिकता देते हुए उस पर त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए.
उपायुक्त ने एनएच-143 के दोनों ओर चौड़ीकरण के तहत फेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया. सामटोली चर्च रोड में शीघ्र कार्य आरंभ करने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों की मौजूदगी का हवाला देते हुए बच्चों की सुविधा हेतु तय समय में कार्य पूर्ण करने की बात कहीं. साथ ही, पाकरटांड़ प्रखंड को जोड़ने वाली सुन्दरपुर-आनंद नगर सड़क की मरम्मत कार्य को नगर क्षेत्र तक विस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए. नगर क्षेत्र में नागरिक सुविधा हेतु कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जरेडा कंपनी को पत्र प्रेषित करने की बात कहीं गई.
इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी स्मारक स्थल पर मल्टी-कॉम्पलेक्स निर्माण, बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, अटल पार्क में सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, नगर परिषद सीमा पर तोरणद्वार निर्माण एवं बस स्टैंड में फल विक्रेताओं के लिए दुकान निर्माण सहित कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर स्वीकृति दी गई. अंत में उपायुक्त ने कहा कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु उपयुक्त योजनाएं चयनित कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, नगर परिषद प्रशासक समीर बोदरा, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.