झारखंडPosted at: जुलाई 20, 2025 बेड़ो में दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, फिर चटवाई थूक
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में स्थानीय लोगों द्वारा पहले तो पीटा गया. उसके बाद उसे थूक कर चाटने को मजबूर किया गया. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि यह घटना बेड़ो थाना क्षेत्र की है और मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की तहकीकात चल रही है और आगे जो भी विधि-सम्मत कार्रवाई होगी, की जाएगी।