न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 55 पदों पर नियुक्ति के लिए आज परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा राजधानी रांची के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर से 5000 से भी अधिक परीक्षार्थी पहुंचे. परीक्षा कुल 90 अंकों की थी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर सामान्य से थोड़ा कठिन था. जबकि सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के सवाल अपेक्षाकृत आसान थे. कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि समय की सही योजना बनाना जरूरी था, क्योंकि गणित के सवालों में समय ज्यादा लग रहा था. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि वे अच्छे अंक हासिल करेंगे. गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट ने 2024 में असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया था. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी शामिल है. अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.