Sunday, Jul 20 2025 | Time 05:52 Hrs(IST)
झारखंड


1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के बहुचर्चित 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दाहू यादव को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए की विशेष अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. दाहू यादव ने 5 जुलाई को कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इससे पहले भी वे निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की गुहार लगा चुके हैं, मगर कहीं से राहत नहीं मिली. अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का निर्देश भी दिया था, लेकिन उन्होंने अब तक सरेंडर नहीं किया.

 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में दाहू यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. यह मामला साहेबगंज में हुए अवैध खनन से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी 8 जुलाई 2022 से कर रही है. उस समय पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी और अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. दाहू यादव को ईडी ने कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह एक बार पेश होने के बाद से फरार है. इसी बीच, ईडी की कार्रवाई से दबाव में आकर दाहू यादव का बेटा राहुल यादव कोर्ट में सरेंडर कर चुका है.

 

ईडी की जांच में साहेबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन की पुष्टि हुई है. इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश जमानत पर रिहा होकर ट्रायल फेस कर रहे हैं. दाहू यादव पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

 


 

 

 


 


 


 


 


अधिक खबरें
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:36 PM

पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर की गयी चर्चा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:24 PM

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक

सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:08 PM

उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन

उपायुक्त के आदेश से नशे के खिलाफ चन्दनकियारी थाना क्षेत्र में चलाया गया छापामारी अभियान
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:02 PM

उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवा

अत्यधिक बारिश के कारण धान के बिचड़े हुएखराब, किसान चिंतित
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:52 PM

सिल्ली-मुरी के आस पास क्षेत्र में पिछले दिनो हुए लगातार अत्यधिक बारिश के कारण धान का बिचड़ा खराब होने से किसान परेशान हैं. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से बिचड़े डूब गए हैं और सड़ गए हैं. जिससे कई किसान बिचड़े के लिए दो बारा बिज बोआई किये हैं.इससे कई किसानों को धान की रोपाई में देरी हो रही है, और वे चिंतित