Sunday, Jul 20 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड


"पुलिस प्रशासन जनता के द्वार", हुसैनाबाद के महुडंड में जन समाधान शिविर का सफल आयोजन

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को महुडंड के लोहबंधा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पलामू के एएसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद के एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ मोहम्मद याकूब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

शिविर का उद्देश्य था – प्रशासनिक सेवाओं को सीधा ग्रामीणों तक पहुँचाना, उनकी समस्याएं सुनना और त्वरित समाधान करना. यह शिविर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला, जिसमें लगभग 350 से 400 ग्रामीणों ने भाग लिया. जमीन विवाद, वृद्धा पेंशन, शिक्षा, आंगनबाड़ी, नक्सली आत्मसमर्पण योजना जैसी जनसमस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया.

शिविर के दौरान पूर्व नक्सली अजय यादव की पुत्री नेहा कुमारी ने जो विचार व्यक्त किए, उन्होंने सभी को भावुक कर दिया. नेहा ने कहा –

"नक्सलवाद हमारे समाज के लिए एक गंभीर और घातक बीमारी है. मेरे पिता भी कभी मुख्यधारा से भटक गए थे और नक्सलियों की राह पर चल पड़े. लेकिन हमें मिला क्या? एक दिन वह मारे गए और हमारे सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया. बचपन से लेकर अब तक हमने सिर्फ संघर्ष और खालीपन देखा है. मैं आज हर युवा से कहना चाहती हूँ कि नक्सलवाद से दूर रहें और सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपनी जिंदगी बेहतर बनाएं. शिक्षा और विकास ही असली रास्ता है. मैं पलामू पुलिस का धन्यवाद करती हूँ, जो आज हमारे गांव तक पहुंच रही है, हमारी बात सुन रही है और हमें सही दिशा दिखा रही है."

नेहा की यह बात न केवल गहरी संवेदना से भरी थी, बल्कि युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणा भी बनी.

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद सामग्री जैसे बॉल, बल्ला, विकेट आदि का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई और माहौल और भी जीवंत हो उठा.

पलामू पुलिस इस तरह के शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने, संवाद स्थापित करने और विश्वास मजबूत करने का निरंतर प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:  बहरागोड़ा में गो-तस्करी नाकाम, पुलिस ने 10 मवेशी जब्त कर ग्रामीणों को सौंपा

अधिक खबरें
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:36 PM

पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर की गयी चर्चा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:24 PM

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक

सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:08 PM

उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन

उपायुक्त के आदेश से नशे के खिलाफ चन्दनकियारी थाना क्षेत्र में चलाया गया छापामारी अभियान
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:02 PM

उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवा

अत्यधिक बारिश के कारण धान के बिचड़े हुएखराब, किसान चिंतित
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:52 PM

सिल्ली-मुरी के आस पास क्षेत्र में पिछले दिनो हुए लगातार अत्यधिक बारिश के कारण धान का बिचड़ा खराब होने से किसान परेशान हैं. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से बिचड़े डूब गए हैं और सड़ गए हैं. जिससे कई किसान बिचड़े के लिए दो बारा बिज बोआई किये हैं.इससे कई किसानों को धान की रोपाई में देरी हो रही है, और वे चिंतित