न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार रात दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भर रहे इंडिगो के विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मिड-एयर में अचानक एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. उड़ान संख्या 6E-6271 को आनन-फानन में मुंबई डायवर्ट किया गया, जहां करीब 9:42 बजे विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. राहत की बात यह रही कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, इंजन फेल होने की जानकारी सबसे पहले पायलट को हुई, जिसके बाद रात 9:25 बजे एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को इमरजेंसी अलर्ट भेजा गया. मुंबई एयरपोर्ट पर तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया गया. फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को स्टैंडबाय मोड में रखा गया.
इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से विमान को नियमों के तहत मुंबई लाया गया. जांच और मरम्मत के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा. फिलहाल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही हैं. घटना ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि एयरलाइंस की सतर्कता और पायलट की सूझबूझ यात्रियों की जान बचाने में कितनी अहम होती हैं. यात्रियों को फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है, जहां उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.